Wednesday, December 16, 2009

निर्मल वर्मा का मेडल चोरी

मशहूर साहित्यकार स्वर्गीय निर्मल वर्मा के दिल्ली के पटपड़गंज स्थित घर से उनका पद्मभूषण मेडल चोरी हो गया है । चोरों ने पटपड़गंज के सहविकास सोसाइटी के उनके घर से लाखों के गहने के साथ उनके मेडल भी चुरा लिए । निर्मल वर्मा की पत्नी कवयित्री गगन गिल ने दिल्ली में इस बाबत एफ आईआर दर्ज करवा दिया है । गगन गिल ने आज दिनभर पुलिस थानों के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है । रविन्द्र नाठ टैगोर के नोबेल मैडल के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है जिसमें चोरों ने एक मशहूर साहित्यकार के मेडल पर हाथ साफ किया है । इस वारदात के बाद साहित्य जगत सकते में है ।

4 comments:

  1. धिक्कार है हम पर और हमारे देश पर !

    ReplyDelete
  2. भारत में तो ऐसा ही सम्मन मुमकिन है जी ..

    ReplyDelete
  3. उसकी सुरक्षा हर हाल में की जानी चाहिए थी। सुनसान घर में छोड़ना ठीक नहीं था। कोई अपार्टमेंट सेफ नहीं इन दिनों. बेहद दुख और अफसोस की बात है...

    ReplyDelete