मशहूर साहित्यकार स्वर्गीय निर्मल वर्मा के दिल्ली के पटपड़गंज स्थित घर से उनका पद्मभूषण मेडल चोरी हो गया है । चोरों ने पटपड़गंज के सहविकास सोसाइटी के उनके घर से लाखों के गहने के साथ उनके मेडल भी चुरा लिए । निर्मल वर्मा की पत्नी कवयित्री गगन गिल ने दिल्ली में इस बाबत एफ आईआर दर्ज करवा दिया है । गगन गिल ने आज दिनभर पुलिस थानों के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है । रविन्द्र नाठ टैगोर के नोबेल मैडल के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है जिसमें चोरों ने एक मशहूर साहित्यकार के मेडल पर हाथ साफ किया है । इस वारदात के बाद साहित्य जगत सकते में है ।
धिक्कार है हम पर और हमारे देश पर !
ReplyDeleteभारत में तो ऐसा ही सम्मन मुमकिन है जी ..
ReplyDeleteहद हो गई!!
ReplyDeleteउसकी सुरक्षा हर हाल में की जानी चाहिए थी। सुनसान घर में छोड़ना ठीक नहीं था। कोई अपार्टमेंट सेफ नहीं इन दिनों. बेहद दुख और अफसोस की बात है...
ReplyDelete