Friday, November 25, 2016

लव-स्टोरी में नया ट्विस्ट

इन दिनों बॉलीवुड में कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के फिर से साथ आने की चर्चा जोरों पर है । कहा जा रहा है कि कटरीना ने रणबीर के साथ पैचअप कर लिया है और दोनों अब एक बार फिर से साथ हो गए हैं । रणबीर ने नेहा धूपिया के साथ वीडियो चौट में कहा था कि वो कटरीना को दीपिका से बेहतर मानते हैं, बस फिर क्या था दोनों के साथ आने की अटकलें तेज हो गईं । किसी का किसी से ब्रेकअप हो या किसी का किसी से पैचअप हो उसका असर बॉलीवुड मे कहीं और भी दिखने लगता है । कहा जाता था कि कटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर और दीपिका की नजदीकियां बढ़ गई थीं । दोनों कई बार साथ साथ देखे भी गए थे लेकिन एक बार फिर से कटरीना के साथ पैचअप की खबरों को लोग सलमान के तानों से जोड़कर देख रहे हैं । दरअसल इस बात की चर्चा थी कि करण जौहर के शो में सलमान और कटरीना एक साथ कॉफी पीते नजर आएंगे लेकिन कटरीना ने सलमान खान के साथ करण जौहर के शो पर जाने से इंकार कर दिया, इस इंकार के बाद सलमान खान को रोमांटिक झटका तो लगा ही है । कहा जा रहा है कि कटरीना ने सलमान के साथ आने से तो मना कर दिया लेकिन उन्होंने करण जौहर को भरोसा दिया है कि वो आदित्य रॉय कपूर के साथ उसको शो पर आएंगीं । कटरीना जानती हैं कि अगर सलमान के साथ वो करण के शो पर गईं तो करण उनसे सलमान के साथ उनके रिश्तों के बारे में सवाल जरूर पूछेंगे । पहले भी करण ऐसा कर चुके हैं । रणबीर के साथ एक बार फिर से पैचअप होने के बाद कटरीना अपनी जिंदगी के सलमान चैप्टर को नहीं खोलना चाहती हैं, उन्हें लगता है कि सलमान खान के उनके रिश्तों पर बात करके करण का शो तो हिट हो जाएगा, कई दिनों तक न्यूज चैनलों पर उसकी क्लिपिंग भी तलेगी लेकिन रणबीर के खफा होने का खतरा भी बढ़ जाएगा । लिहाजा उन्होंने करण को दो टूक कह दिया कि उनको सलमान का साथ गंवारा नहीं है । अगर देखा जाए तो कटरीना कैफ की जब जब रणबीर से नजदीकियां बढ़ती हैं तो वो सल्लू भाई से दूर दिखने की कोशिश करती नजर आती हैं । वो पहले भी कई बार इस तरह का व्यवहार कर चुकी हैं । लेकिन कटरीना ने आदित्य के साथ आने की हामी भरकर लोगों को चौंका दिया है । कटरीना तो आदित्य के साथ करण के शो पर जाएंगी लेकिन रणबीर और रणवीर के शो में रविवार को क्या धमाल होगा उसको लेकर कटरीना आशंकित हैं ।
लेकिन कटरीना के मना करने से सलमान खफा हो गए और मौका मिलते ही रणबीर पर ताने कसने लगे । हाल ही में अपने शो बिग बॉस में सलमान ने जूनियर कपूर की जमकर खिल्ली उड़ाई । आलिया भट्ट अपनी फिल्म डियर जिंदगी के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस से सेट पर पहुंची थी । वहां सलमान खान ने आलिया भट्ट को एक गेम करने को बोला । शो के दौरान सलमान खान ने आलिया भट्ट को रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की तस्वीर दिखाई और उन दोनों फोटो में से एक को हटाने को कहा । काफी देर तक इधर उधर की बातें करने के बाद आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की फोटो को हटा देती है और रणबीर कपूर को गेम में बनाए रखती है । आलिया भट्ट के ऐसा करने पर सलमान खान उनसे मजे लेते नजर आते हैं । उन्होंने आलिया से कहा कि जो गायब हो रहे हैं उन्हें हटा दो और जो हैं उन्हें रहने दो । सलमान का साफ इशारा ये था कि रणबीर कपूर को हटा दो क्योंकि वो तो बॉलीवुड से गायब हो रहे हैं और रणवीर सिंह की तस्वीर रहने दो । दरअसल सलमान रणबीर कपूर की फ्लॉप हो रही फिल्मों के बहाने से उनपर तंज कस रहे थे । जानकारों का कहना है इस तंज के पीछे रणबीर और कटरीना के एक साथ आने की खबरें हैं । एक तरफ सलमान खान रणबीर कपूर का मजाक उड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण कटरीना कैफ की खिल्ली उड़ाने से नहीं चूक रही हैं । तमाशा फिल्म के सक्सेस पार्टी में कटरीना नहीं आई और एक अवॉर्ड शो में भी दीपिका के साथ शामिल होने से कटरीना कतराती नजर आईं। समारोह के शुरू होने के काफी देर बाद कटरीना वहां पहुंची और पुरस्कार लेकर चलती बनीं । कहा तो यहां तक जा रहा है कि दोनों के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई है कि जिम में साथ वर्कऑउट करने से भी परहेज करने लगी हैं । दोनों एक ही जिम की मेंबर हैं । दरअसल बॉलीवुड में इस तरह का चलन काफी पुराना है । अपने एक्स के साथ किसी अन्य हिरोइन के अफेयर की खबरों को लेकर रगड़ा चलता रहता है । अब तो सोशल मीडिया के आने के बाद से ये चलन और बढ़ गया है । अब आप इशारों इशारों में ट्वीट कर दें और चैनलों पर वो दिनभर का मसाला बन जाता है । वैसे भी सलमान और कटरीना के अफेयर तो चैनलों पर हर दो तीन महीने में नए एंगल के साथ चलती ही रहती हैं । अब तो खबर ये भी आ रही है कि कटरीना उधर रणबीर के साथ पींगे बढ़ा रही है तो दीपिका पादुकोण की रणवीर सिंह के साथ फिर से नजदीकियां देखने को मिल रही हैं । कई बार इस तरह के गॉसिप को तब ज्यादा हवा दी जाती है जब उनकी कोई फिल्म रिलीज होनेवाली होती है । एक तो करण जौहर की शो को हिट कराने के लिए इस तरह से गॉसिप जोर पकड़ रही है दूसरी तरफ कटरीना और दीपिका की नई फिल्में भी फ्लोर पर हैं । चाहे जो लेकिन कटरीना का बार बार सलमान के साथ से इंकार से बॉलीवुड के भाई ट्रेजडी किंग ना बन जाएं ।


No comments:

Post a Comment