साहित्य जगत में इन दिनों अमिष त्रिपाठी की किताब
‘सीता,
द वॉरियर ऑफ मिथिला’, को लेकर उत्सुकता का माहौल है। सोशल
मीडिया पर भी इस किताब को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। पहले केंद्रीय मंत्री
स्मृति ईरानी ने लेखक अमिष त्रिपाठी के साथ घंटेभर की बातचीत इस किताब को केंद्र
में रखकर की। दोनों की इस बातचीत को फेसबुक पर हजारों लोगों ने देखा। अमिष लगातार
अपने पाठकों से सोशल मीडिया से लेकर हर उपलब्ध मंच पर चर्चा कर रहे हैं। कुछ दिनों
पहले किताब का ट्रेलर जारी किया गया जिसमें सीता को योद्धा के रूप में दिखाया गया
है। ट्रेलर देखकर और पुस्तक के शीर्षक को एक साथ मिलाकर देखने से अमी। ने सीता का
जो चित्रण किया होगा उसके बारे में अंदाज लगाया जा सकता है । इन बातों की चर्चा
सिर्फ इस वजह से कि लेखक अपनी किताब को लेकर बेहद सक्रिय हैं। हर तरह के माध्यम का
उपयोग करके वो अपने विशाल पाठक वर्ग तक इसको पहुंचाने के यत्न में लगे हैं। अमिष को मालूम है कि इस वक्त हमारे देश में
खासकर अंग्रेजी के पाठकों के बीच मिथकीय चरित्रों के बारे में जानने पढ़ने की खासी
उत्सकुता है। अंग्रेजी के पाठकों में मिथकों को लेकर जो उत्सकुता है उसने लेखकों
के लिए अवसर का आकाश सामने रख दिया है। इस वक्त अंग्रेजी के कई लेखक अलग अलग
मिथकीय चरित्रों पर लिख रहे हैं और तकरीबन सबकी किताबों की जमकर बिक्री हो रही है।
अमिष की ही सीता पर आनेवाली किताब से पहले जब ‘इममॉरटल ऑफ मेलुहा’, ‘नागा’ और ‘वायुपुत्र’ प्रकाशित हुई थी तो उसने बिक्री के सारे
रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ‘इममॉरटल ऑफ मेलुहा’ के प्रकाशन को लेकर भी बेहद दिलचस्प कहानी है । दो हजार दस में जब ये किताब पहली बार प्रकाशित
हुई थी तो उसके पहले प्रकाशकों ने इसको करीब डेढ दर्जन बार छापने से मना कर दिया
था। तमाम संघर्षों को बाद जब यह किताब छपकर आई तो इसने बिक्री के सारे रिकॉर्ड
तोड़ दिए और इतिहास रच दिया। अमिष त्रिपाठी की इन किताबों के पाठक अब भी बाजार में
हैं और उनकी लगातार बिक्री हो रही है। अमिष की इन किताबों का विश्व की कई भाषाओं
में अनुवाद भी हो रहा है। अमिष त्रिपाठी देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान
आई आई एम से पढे हैं और वित्तीय क्षेत्र की नौकरी के बाद लेखन में उतरे। लेखन की
दुनिया में इतने रमे कि बस लेखक होकर रह गए। इसके पहले भी अशोक बैंकर ने रामायण पर
एक पूरी श्रृंखला लिखी थी जो बेहद लोकप्रिय हुई थी। बहुत प्रामाणिकता के साथ कहना
मुश्किल है लेकिन बैंकर को अंग्रेजी में मिथकों पर लोकप्रिय तरीके से योजनाबद्ध
तरीके से लिखने की शुरुआत का श्रेय दिया जा सकता है।
अंग्रेजी में मिथक लेखन का इतना बड़ा बाजार है
इसको सिर्फ अमीष की पुस्तकों की बिक्री से समझना उचित नहीं होगा। अश्विन सांधी ने
भी अपने लेखन में मिथकीय चरित्रों को अपने तरीके से व्याख्यायित कर वाहवाही लूटी
और देश के बेस्ट सेलर लेखकों की सूची में शामिल हो गए। उनकी कृति ‘सियासकोट
सागा’, ‘चाणक्या चैंट्स’ आदि की जमकर बिक्री हुई। पिछले दिनों अश्विन सांघी से मुंबई लिट-ओ-फेस्ट
में मुलाकात हुई थी। वहां सांघी ने अपनी पहली किताब छपने की बेहद दिसचस्प कहानी
बताई। उन्होंने कहा कि एक दो बार नहीं बल्कि सैंतालीस बार प्रकाशकों ने उनकी किताब
को रिजेक्ट किया था और बड़ी मुश्किल से उनकी किताब छप पाई थी। आज अश्विन सांघी
अंतराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर और प्रतिष्ठित लेखकों के साथ मिलकर लेखन करने में जुटे
हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जिस लेखक को प्रकाशक जितना नकारते हैं वह उतना ही हिट
होता है। अमिष की तरह की अश्विन सांघी भी कारोबार की दुनिया से ही लेखन की दुनिया
में आए। एक और शख्स जो साहित्य की दुनिया की परिधि से बाहर था उसने भी भारतीय
मिथकीय चरित्रों पर अंग्रेजी में लिखकर खासी शोहरत हासिल की, उनका नाम है देवदत्त
पटनायक। देवदत्त पटनायक कुछ मायनों में अमिष और अश्विन से अलग तरह का लेखन करते
हैं । देवदत्त पटनायक लोककथाओं या पूर्व में स्थानीय स्तर पर लोककथाओं के आधार पर
जो लेखन हो चुका है, उसको अपने शोध का हिस्सा बनाकर प्रामाणिकता के साथ पेश करने
की कोशिश करते हैं। इससे उनके बारे में यह धारणा बनती है कि वो अपनी रचनाओं को लोकेल
के ज्यादा करीब ले जाते है लेकिन उनके लेखन पर बहुधा सवाल भी उठते हैं। बावजूद
उसके वो लोकप्रिय हैं। देवदत्त पटनायक, अमिष त्रिपाठी, अश्विन सांघी के अलावा भी
दर्जनभर से ज्यादा अंग्रेजी के लेखक अलग अलग मिथकीय चरित्रों पर लिख रहे है।
पौराणिक कथाओं को अपने लेखन का आधार बना रहे है।
अब हमें इस पर भी विचार करना चाहिए कि अंग्रेजी
में पौराणिक कथाओं, मिथकीय चरित्रों और प्राचीन ग्रंथों के पात्रों पर लिखकर
लेखकों को प्रसिद्धि, पैसा, पहचान और प्रतिष्ठा मिल रही है लेकिन हिंदी में हालात
बिल्कुल अलग हैं। अमिष त्रिपाठी रामचंद्र सीरीज में पहले ‘सियोन
ऑफ इच्छवाकु’ लिख चुके हैं और ‘सीता’ उनकी दूसरी किताब है लेकिन उनको कोई रामकथा लेखक नहीं कहता है। ना ही
इससे अमिष की प्रतिष्ठा और आय पर कोई असर पड़ा है। इसी तरह से केरल के इंजीनियर
आनंद नीलकंठन ने भी रामायण और महाभारत को आधार बनाकर ‘असुर’ से लेकर ‘काली’ तक पर लेखन
किया। उनके लेखन को सराहा गया। आनंद की किताबें खूब जमकर बिकीं, देश विदेश की
पत्र-पत्रिकाओं ने उनपर उनके लेखन पर लंबे लंबे लेख छापे । लेकिन हिंदी में स्थिति
इससे बिल्कुल उलट है। हिंदी में राम पर विपुल लेखन करनेवाले नरेन्द्र कोहली को
विचारधारा विशेष के लेखकों और आलोचकों ने ‘रामकथा लेखक’ कहकर हाशिए पर डालने की कोशिश की। ये तो नरेन्द्र कोहली के लेखन की ताकत
और निरंतरता थी कि उन्होंने अपना एक पाठकवर्ग बनाया जिसे विचारधारा से कोई मतलब
नहीं था । नरेन्द्र कोहली को कभी भी तथाकथित मुख्यधारा का लेखक नहीं माना गया
क्योंकि वो धर्म पर लिख रहे थे और किसी लेखक को मुख्यधारा का मानने या ना मानने का
काम जिनके जिम्मे था वो धर्म को अफीम मानते रहे थे । कोहली जी को कभी भी साहित्य
अकादमी पुरस्कार के योग्य ही नहीं माना गया। एक कार्यक्रम में जब मैंने यह सवाल
उठाया तो वहां एक मार्क्सवादी आलोचक ने कहा कि अब यही दिन देखने को रह गए हैं कि
कोहली जैसे लेखकों को साहित्य अकादमी मिलेगा। सवाल यही उठता है कि रामायण,
महाभारत, विवेकानंद आदि पर विपुल लेखन करनेवाले नरेन्द्र कोहली को अकादमी पुरस्कार
के योग्य क्यों नहीं माना गया, इसपर विमर्श होना चाहिए। साहित्य अकादमी के पास भूल
सुधार का मौका है।
नरेन्द्र कोहली जैसे बड़े लेखक को रामकथा लेखक
कहने से हिंदी का नुकसान हुआ क्योंकि मिथकीय चरित्रों और पात्रों पर लिखने का काम
हिंदी में कम हुआ। उऩ परिस्थितियों और उन लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए
जिन्होंने हिंदी का नुकसान किया। नतीजा यह हुआ कि नए लेखकों ने विचारधारा के खौफ
में उधर यानि मिथकीय लेखन का रुख ही नहीं किया। भगवान सिंह ने ‘अपने
अपने राम’ लिखा पर उस कृति पर भी अच्छा खासा विवाद हुआ था। रमेश
कुंतल मेघ ने ‘विश्व मिथक सागर’ जैसे
ग्रंथ की रचना की है । रमेश कुंतल मेघ ने इस किताब को लिखने में कितनी मेहनत की
होगी इसका अंदाज लगाना कठिन है। इस किताब पर हिंदी में ठीक से विचार नहीं हुआ है,
आगे होगा इसमे मुझे संदेह है क्योंकि अकादमियों आदि में अब भी उसी विचारधारा वालों
का बोलबाला है। फासीवाद-फासीवाद का हल्ला मचाकर वो अपने से अलग विचार रखनेवालों को
बैकफुट पर रखते है। यह उनकी रणऩीति है जिसको समझने की जरूरत है। फासीवाद का हौवा
खड़ा करके सामनेवाले को रक्षात्मक मुद्रा में लाकर अपना उल्लू सीधा करने की चाल बहुत
पुरानी है, लेकिन जानते बूझते भी उसको रोकने का काम नहीं किया जाना भी
दुर्भाग्यपूर्ण है। मिथकीय और पौराणिक चरित्रों पर लेखन करने से रोकने की
प्रवृत्ति को समझना इसलिए भी आवश्यक है कि इस प्रवृत्ति से हिंदी का, हमारी
पारंपरिक चिंतन पद्धति का विकास अवरुद्ध हो गया है। जो काम अंग्रेजी में या जो काम
मलयालम में या तमिल में हो सकता है और वहां उसको प्रतिष्ठा मिल सकती है वो हिंदी
में क्यों नहीं हो सकता है। हिंदी को अपनी परंपरा से अपनी विरासत से अपने समृद्ध
लेखन से दूर करनेवालों ने साहित्य के साथ आपराधिक कृत्य किया है। इस कृत्य को
करनेवालो को अगर समय रहते चिन्हित कर उनसे सवाल नहीं पूछे गए तो वह दिन दूर नहीं
जब हिंदी के पाठक अपनी विरासत को जानने समझने के लिए दूसरी भाषा का रुख करने लगेंगे।
वह स्थिति हिंदी के लिए बहुत विकट होगी और जो नुकसान होगा फिर उसको रोक पाना
मुमकिन हो पाएगा, इसमें संदेह है।
बहुत अच्छा लिखा है सर ! मैं mythological fiction पढ़ना बहुत पसंद करती हूँ और अपने लेख में आपने जितने भी लेखकों के नाम लिखे हैं, वे सभी मेरे प्रिय लेखक हैं। नरेंद्र कोहली सर की 'सैरंध्री' भाषा, साहित्य और रचनात्मकता के हिसाब से इतनी अच्छी है, इसके बावजूद भी कितने ही कम लोग जानते हैं इस कृति के बारे में। दरअसल, जब हम कहते हैं कि हम हिंदू पौराणिक कथाओं पर हिंदी में ही लेखन करना चाहते हैं, तो पाठक से ज़्यादा प्रकाशक को लेकर दिक्कत उठानी पड़ती है। हिंदी के पाठकों को रचनात्मकता पसन्द है, वे धर्म से इतर होकर कृति की रचनात्मकता अधिक महत्व देते हैं लेकिन वर्तमान समय में हिंदी के प्रकाशकों के लिए माइथोलॉजी फिक्शन एक बकवास विषय बनकर रह गया है, वे हिंदी में इरोटिक लेखन को तो बड़े चाव से प्रकाशित करेंगे लेकिन माइथोलॉजी फिक्शन उन्हें दकियानूसी और पिछड़ा हुआ विषय लगता है जबकि अंग्रेजी के प्रकाशकों के लिए यह उतना ही रोचक विषय है जितना कि इरोटिक, या रोमांटिक, इत्यादि।
ReplyDelete'उन परिस्थितियों और लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए जिन्होंने हिंदी का नुकसान किया है।'
ReplyDeleteबिल्कुल खरी खरी
'उन परिस्थितियों और लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए जिन्होंने हिंदी का नुकसान किया है।' बिल्कुल खरी खरी
ReplyDeleteआदरणीय अनन्त विजय जी नमस्कार,
ReplyDeleteहिन्दी भाषा में मिथकीय लेखन की कमी को उजागर करता आपका लेख दैनिक जागरण में पढ़ा! ऐसी भाषाई कौशलता के साथ तर्कसंगत कारणों को उकेरने हेतु आप बधाई के पात्र हैं! कभी साहित्य जगत् की हथेली में चन्द्रकान्ता जैसा चर्चित एवम् कालजयी उपन्यास सौंपने वाली हिन्दी भाषा का आंचल आज हिन्दी फैण्टसी के क्षेत्र में इतना सूना क्यों है - इस बात पर विचार तो कई समकालीन आलोचकों,साहित्यकारों द्वारा किया गया लेकिन बहुत कम लेखकों ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि हिन्दी के लेखक मिथकीय लेखन को लेकर एक अदेखे भय से ग्रस्त हैं! उनको लगता है कि मिथकों पर लिखने का एकाधिकार यूरोपीय अथवा अँग्रेजी लेखकों का ही है! आप इस बिन्दु को विस्तार से व्याखायित करते हैं! अंग्रेजी लेखकों द्वारा किए जाने वाले बाज़ार प्रबन्धन पर भी आपके विचार तर्कसम्मत हैं!
मुझे एक बिन्दु विशेष रूप से ख़ला कि आपने केवल अमीश जी या अंग्रेजी के 2-3 लेखकों का ज़िक्र तो किया लेकिन पिछले ही वर्ष एक युवा लेखक कुमार पंकज द्वारा लिखी गई पुस्तक ' एल्गा- गोरस : स्याह मिथकों की रहस्यगाथा' का कहीं उल्लेख नहीं है जबकि पिछले साल शायद ही कोई ऐसा पत्र - पत्रिका रहा होगा जिसमें इस पुस्तक को सराहा न गया हो! यहाँ तक कि दैनिक जागरण में भी इस पुस्तक पर प्रतिक्रिया प्रकाशित हुई थी! मेरे विचार में इस बिन्दु पर थोड़ा और शोध किया जा सकता था! यह इसलिए महत्त्वपूर्ण नहीं है कि ऐसा करने से लेखक,पुस्तक या उनके किसी मेरे जैसे प्रशंसक को निजी रूप से फ़ायदा पहुँचेगा अपितु हिन्दी भाषा की इस लुप्तप्राय परम्परा को पुनर्जीवित करने हेतु आप जैसे सक्षम विश्लेषकों की संस्तुति इस पुस्तक या अन्य किसी भी लेखक द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास हेतु अत्यन्त आवश्यक है! ऐसा करने से न केवल हिन्दी वर्ग के पाठकों में ऐसी पुस्तकों की पैठ बढ़ेगी बल्कि हिन्दी लेखन अधिकृतता से अँग्रेजी लेखन के सामने अपने पैर जमा सकेगा! आशा है आप मेरी बातों का तटस्थता से संज्ञान लेंगे.....सप्रेम,सादर!